इन ओवरलोड वाहनों को सीज करने का साहस क्यों नही कर पाती बहादुर पुलिस?

पीलीभीत : गांव देहात के रोड दस से 15 फीट चौड़े होते हैं। इन पर चलने के साथ वाहन को साइड देना वैसे ही मुश्किल भरा काम होता है। ऊपर से ओवरलोड वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं । 6 फीट चौड़ी ट्राली में 20 फीट चौड़ाई में गन्ना भर लिया जाता है। जिससे रोड पर दूसरे वाहन इन गन्ना लदे वाहनों को पास नहीं कर पाते। कई बार मोटरसाइकिल कार व ट्रैक्टर वालों को ऐसे वाहनों के पीछे कई किलोमीटर तक बेवजह चलना पड़ता है। यह ओवरलोड वाहन इस तरह संचालित किए जाते हैं कि चालक के अलावा दूसरा व्यक्ति ट्राली पर भी नहीं बैठाते जिससे ड्राइवर को साइट के बारे में बताया जा सके। ऐसे वाहनों को पकड़ने या सीज करने का साहस पुलिस या एआरटीओ कभी नहीं जुटा पाते अथवा ऐसे वाहन संचालकों से पुलिस की सेटिंग रहती है। बाइक पर 3 सवारी पुलिस को ओवरलोडिंग लगती है परंतु ऐसे वाहन 500 कुंतल गन्ना भरकर बिना व्यवसायिक पंजीकरण के भी धड़ल्ले से चल रहै हैं।

 

 

आप भी देखिए कि किस तरह इन वाहनों के पीछे दूर तक साइड के इंतजार में चलते हैं लोग। यह वीडियो बंजरिया, नवदिया नदी किनारे जुकना से पूरनपुर खुटार हाइवे के पंजाब पैलेस के पास निकलने वाले रोड का है। यह इलाका सेहरामऊ और पूरनपुर कोतवाली का वार्डर है।  देखें वीडियो-

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000