♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

योनेक्स सनराइज यूपी मेजर रैंकिंग बैडमिटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

चिराग पुरुष एकल, तनीषा महिला एकल, महिला युगल माही नरेश, पुरुष युगल बालकेसरी यादव, तुषार गंगेजा की जोड़ी तथा मिश्रित युगल प्रदीप शेलजा की जोड़ी ने जीता

पीलीभीत।योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट सीनियर मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। पुरुष वर्ग में नोएडा के चिराग सेठ महिला वर्ग में सीतापुर की तनीषा सिंह ने चैंपियनशिप जीती। वहीं पुरुष युगल में गोरखपुर के बाल केसरी यादव तुषार गंगेजा की जोड़ी ने, महिला युगल में माही नरेश गाजियाबाद मयूरी यादव जौनपुर की जोड़ी ने तथा मिश्रित युगल में प्रदीप चौधरी शैलजा शुक्ला अलीगढ़ की जोड़ी ने चैंपियनशिप हासिल की। प्रतियोगिता में कलीम अथर खान मेमोरियल बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड नोएडा के चिराग सेठ तथा अलीगढ़ की शैलजा शुक्ला को दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
स्थानीय गांधी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से चल रही इस प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज दोपहर बाद समापन हो गया।
प्रतियोगिता का समापन करते हुए मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पीलीभीत जैसे छोटे जिले में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप में एक बड़ी बात है ।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आयोजन समिति इसके लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के जो विजेता हैं वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का शहर का नाम उज्ज्वल करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती मायने यह रखता है कि आपने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता पंकज भारती ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
पुरस्कार वितरण समारोह में अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज भारती, उपखंड अधिकारी मोहित गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, पीलीभीत बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मनजीत सिंह संधू , लखनऊ के राकेश गुप्ता उपस्थित रहे।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल महेंद्रु तथा जिला सचिव राजेश सक्सेना आयोजन सचिव मनोज गंगवार ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन समारोह की अध्यक्षता एसोसियेशन अध्यक्ष अनिल महेंद्रू तथा संचालन उपाध्यक्ष डा अमिताभ अग्निहोत्री ने किया।

आज खेले गए फाइनल मैच
महिला वर्ग की महिला वर्ग की एकल प्रतियोगिता में सीतापुर की तनीषा सिंह ने मुरादाबाद की तरनजीत कौर को सीधे सेटों में 21 12 21 13 से पराजित कर चैंपियनशिप जीती। पुरुष एकल में नोएडा के चिराग सेठ से नोएडा के ही हर्षित तोमर को 21 15 21 14 से सीधे सेटों में पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया महिला युगल में गाजियाबाद की माही नरेश वह जौनपुर की मयूरी यादव की जोड़ी ने अलीगढ़ की शैलजा शुक्ला और यूपी बीए की शिवांगी सिंह को 2022 218 2112 से पराजित कर महिला युगल का खिताब जीता मिश्रित युगल में अलीगढ़ के प्रदीप चौधरी और शैलजा शुक्ला की जोड़ी ने गोरखपुर के बाल केसरी यादव गाजियाबाद की माही नरेश की जोड़ी को 19 21 21 12 21 15 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पुरुष युगल में बाल केसरी यादव और तुषार गंगेजा की जोड़ी ने अलीगढ़ के प्रदीप चौधरी वी गोरखपुर के शिवम श्रीवास्तव की जोड़ी को 2426 2118 2110 से पराजित कर चैंपियनशिप जीती।

यह रहे श्रेष्ठ खिलाड़ी

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव स्वर्गीय कलीम अथर खान के स्मृति में प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में नोएडा के चिराग सेठ को महिला वर्ग में महिला वर्ग में अलीगढ़ की शैलजा शुक्ला को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित करते हुए उनको मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इससे पूर्व आज सुबह मैच आरंभ होने से पूर्व कलीम अतहर खान को एसोसियेशन पदाधिकारियो, खिलाड़ियों ने दो मिनिट मौन रहकर श्रद्धांजली अर्पित की।

सहयोगी किए गए सम्मानित
राजा स्तरीय प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले अनिल महेंद्रु राजेश सक्सेना मनोज गंगवार डॉ अमिताभ अग्निहोत्री संदीप सिंह,दीपक भल्ला, जहिर मलिक सौरभ पांडे विक्रांत शर्मा शिवम कश्यप एडवोकेट अंकुर अग्रवाल राकेश गुप्ता पार्थ जायसवाल प्रखर नाथ कौशलेंद्र भदौरिया राजेश गंगवार को भी सम्मानित किया गया।

इन्होंने कराए फाइनल
प्रतियोगिता के प्रतियोगिता के फाइनल मैच रेफरी कानपुर के रवि कुमार दीक्षित मैच कंट्रोलर उन्नाव के मयंक कुमार अंपायर गोरखपुर के अजीत सिंह उन्नाव के अभिषेक कुमार कानपुर के इरशाद अहमद गोरखपुर के धर्मेंद्र सिंह सहारनपुर के मनीष कुमार आजमगढ़ के कुमार समर्थ पीलीभीत के सुधांशु गंगवार ने कराई। जबकि लाइन अंपायर का कार्य पीलीभीत के ओजसदीप सिंह, तन्मय, वर्धन राज मधोरिया, अंश गंगवार ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000