♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी, जनसंवाद कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने बरखेड़ा क्षेत्र के पिपरा खास, मूसेपुर, मुसरह, डंडिया भगत, सौंधा, उमरिया, पकड़िया, बेलादांडी, नगरा फिजा, गजहड़ा, बेनीपुर व बुहिता आदि गांव में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।
इस दौरान सांसद ने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली है। अब सवाल है कि क्यों खाली हैं। अब सभी नौकरियां संविदा की हो गई हैं। संविदा की नौकरी इसलिए हैं कि जब चाहे रख लें और जब चाहे निकाल दें। संविदा में न तो बीमा है और ही कोई अन्य सुविधा है। नौकरी न देने से सरकार का एक लाख करोड़ रुपये बच रहा है, जिससे आटा, दाल, चना दिया जा रहा है। यही पैसा चुनाव में खर्च किया जाता है। किसान आंदोलन पर सांसद ने कहा कि वह अकेले ऐसे सांसद हैं जिसने आवाज उठाई। आंदोलन में 500 किसान दिल्ली में शहीद हो गए। उनकी कोई कीमत नहीं। सांसद बोले कि देश में 10 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। इसमें आठ लाख करोड़ उद्योगपतियों को दिया है। मात्र 12 फीसदी लोन पूरे देश के लोगों को दिया गया है। उन्होंने अपने स्तर से जब व्यवस्था को दिखवाया तो बहुत बड़ी मनमानी देखने को मिली। आम आदमी को लोन मिलना आसान नहीं है। बिना सुविधा शुल्क दिए लोन नहीं पास होता है। सांसद बोले कि लोग लोन इसलिए लेते हैं कि वह अपने बच्चों की फीस जाम कर सकें, बीमारी का इलाज, छोटा व्यापार आदि के लिए लोग लोन लेते हैं, जिसमें उनसे सु​विधा शुल्क की डिमांड की जाती है। बोले कि आजादी के 75 साल हो गए हैं। लेकिन हम कहां खड़े हैं। आजादी की लड़ाई का पूर्ण उद्देश्य था कि हिन्दुतानियों को किसी भी दशा में झुकना न पड़े, लेकिन आज की ​स्थित कुछ अगल है। थाने या अन्य सरकारी दफ्तरों में लोगों को न सिर्फ झुकना पड़ रहा है बल्कि धक्के खाना पड़ रहे हैं। यह कैसी आजादी हो गई है। अपने काम के लिए अफसरों और कर्मचारियों के आगे हाथ जोड़ना पड़ता है।


जनसंवाद कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, प्रभारी राकेश सहरावत, कमलेश वर्मा, विनय तिवारी, परमेशरी दयाल गंगवार, सूरज शुक्ला, सुमित मिश्रा, दीपक पांडेय मलखान सिंह, राजेश सिंह,गोपाल जी, प्रकाश शर्मा, भूपराम मौर्या आदि मौजूद रहे।
सांसद वरुण गांधी मंगलवार की शाम अपने प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन प्रदीप जायसवाल के पुत्र के शादी समारोह में भी शरीक हुए और नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000