शेरपुर में जलभराव होने पर चली जेसीबी
पूरनपुर । दिन दिन भर जमकर बारिश होने से कस्बा की सड़कों पर हुआ जलभराव लोगों को आवागमन करने में होने लगी मुसीबत प्रधान ने को बारिश के दौरान ही जेसीबी मशीन बुलाकर सफाई कराई ।
Video Player
00:00
00:00
दिन भर हुई तेज बारिश से क्षेत्र के कई गांव की गलियां और चौबारा पानी से लबालब भर गए जिससे आवागमन करने वालों के लिए अच्छी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा शेरपुर कलां कसमा में इंद्र की नेमत इस तरह की गलियों का पानी चोक होने लगा और मुख्य मार्ग पर जल ही जल बहने लगा जिसका निदान करने के लिए
प्रधान पति हाजी रियाज नूर खां ने बताया कि जेसीबी मशीन से सफाई कराई गई है अब कोई दिक्कत नहीं है, पानी किसी जगह नहीं भरेगा।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें