
मौन व्रत में हंसने पर अध्यापिका ने कक्षा 2 के छात्र को जड़े तमाचे, बच्चों से भी पिटवाया
पूरनपुर : पूरनपुर के एक सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल की अध्यापिका की करतूत उजागर हुई है। आरोप है कि कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे को मौन व्रत के दौरान हंसी आने पर बच्चे कर थप्पड़ लगाए। मन नहीं भरा तो लाइन में लगे अन्य बच्चों से भी थप्पड़ लगवाए। बच्चे ने पूरी घटना घर जाकर परिजनों को बताई। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी है। स्कूल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो प्रबंधक के नंबर पर इनकमिंग काल सुविधा नही थी और प्रधानाचार्या ने काल रिसीव नही की। आप भी देखें तहरीर-