भाकियू ने दिया धरना, कहा बाघ बने घाघ, जंगल की कराइए तार व जाल फेंसिंग

कलीनगर। दिनांक 18-12-2023 को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की अति आवश्यक पंचायत तहसील कलीनगर प्रांगण में जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुईl जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने किया।


पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सo मंजीत सिंह ने कहा कि तहसील कलीनगर क्षेत्र में टाइगर रिजर्व जंगल में जाल फेसिंग व तार फेसिंग न होने से बाघों का आंतक भारी पैमाने पर बना हुआ है। कई बाघ टाइगर रिजर्व जंगल से निकल कर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहें हैं जिससे किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है तथा

हर समय बाघों के डर का भय बना हुआ है जनपद पीलीभीत में बाघों द्वारा दर्जनों किसानों व ग्रामीण की जान जा चुकी है एवं टाइगर रिजर्व जंगल के वन्यजीव भारी पैमाने पर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहें हैं। जंगल विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण किसान परेशान हैं तथा किसानों में भय व्याप्त है। जंगल विभाग तत्काल जंगल की जाल फेसिंग कराये अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जंगल विभाग के अधिकारियों का घेराव करेंगी।
पंचायत में जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि कलीनगर तहसील के ग्राम सिमरा ताo महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की जमीन 181 एकड़ भूमि पर भू माफियाओं को माधोटांडा पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण भू माफियाओं के हौंसले बुलंद है। माधोटांडा पुलिस का यह रवैया न्यायोचित नहीं है l। अगर अतिशीघ्र भू माफियाओं का सरकारी सीलिंग की जमीन पर कब्जा नहीं हटाया गया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। एसडीएम आशुतोष गुप्ता को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इस लिंक से देखें वीडियो-

https://youtube.com/shorts/iLXYU9YxxKI?si=jlD-MioQFMxIWcBo

पंचायत में सरदार मंजीत सिंह, दिनेश कुमार, अरविंद यादव, बिक्रमजीत सिंह खैरा कमरूददीन, सरदार जीत सिंह, श्री पाल सिंह यादव, जगपाल, ओमप्रकाश, नक्कू यादव, हसीना बेगम, रामकली, रिहाना बेगम, हरे राम, रामसेवक, राजेंद्र, धर्मेंद्र, शौकीन सहा,अशोक, आदि थे। जमकर नारेबाजी भी हुई। इस लिंक से सजीव देखें-

https://youtu.be/BB8U7ueWfNM?si=xeClkNbN2oYJc9_J

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
09:29