♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बुधवार की शाम पूरनपुर में पहली बार होने जा रहा “कवयित्री सम्मेलन”, मधुवन होटल में सजेगी गीत संगीत की महफिल

बुधवार को टॉप फाउंडेशन के बैनर तले होटल मधुवन में सजेगी मीठी कविता की महफिल

गोष्ठी करके तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

यह है कवयित्रियों की तरफ से सामूहिक आमंत्रण

https://youtu.be/iKMHFs0M2BY?si=ts7CQNRMDZ8bFDS0

पूरनपुर। आप सभी ने कवि सम्मेलन तो काफी देखे व सुने होंगे परंतु पूरनपुर नगर में पहली बार नारी सशक्तिकरण को समर्पित कवयित्री सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। 20 दिसंबर, बुधवार की शाम होटल मधुबन में यह अनूठा आयोजन टॉप फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। खासियत यह है कि इस कार्यक्रम की अध्यक्ष, आयोजक, संयोजक और अतिथि सभी महिलाएं ही होंगी।

इस कार्यक्रम की आयोजक शिक्षिका गिरिजा शर्मा और संयोजक डॉक्टर नीराजना शर्मा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर की वरिष्ठ कवयित्री संगीता सिंघल द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर, विधायक बाबूराम पासवान जी की धर्मपत्नी राम बेटी पासवान, रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन की आइएसओ व नगर पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की धर्मपत्नी कल्पना गुप्ता और ब्रह्मकुमारीज आश्रम की संचालिका ब्रह्मकुमारी रीमा बहन मुख्य अभ्यागत के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेगी। इस कार्यक्रम में केवल कवयित्रियां ही काव्य पाठ करेंगी। संचालन भी मातृ शक्ति के हाथों में होगा।
कवयित्रियों ने ब्रह्मकुमारी आश्रम में गोष्ठी

https://youtu.be/e6il58GxTP8?si=BEw3trq80jzbuQKl

करके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की और सभी नगर वासियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। संयोजक डॉक्टर नीराजना शर्मा ने बताया कि टॉप फाउंडेशन के संरक्षक पंडित राम अवतार शर्मा जी की प्रेरणा और कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक की परिकल्पना पर आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम 20 दिसंबर, बुधवार की शाम 6 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में श्रोताओं के रूप में महिला व पुरुष सभी की एंट्री बिना किसी प्रवेश पास के रहेगी। अनुरोध किया कि सभी नगरवासी परिवार के साथ आएं तो और अच्छा रहेगा।

गीता राठौर जी की तरफ से आमंत्रण

https://youtube.com/shorts/T7t7EnRQgq4?si=qQ3pkNEbDSVznntu

ब्रह्म कुमारी रीमा बहन जी की तरफ से आमंत्रण

https://youtube.com/shorts/jIw6ireUQcs?si=9DIdEVvB4uvaIkRc

यह कवयित्रियां करेंगी रचना पाठ

लखनऊ की स्वाति मिश्रा, बरेली से डाक्टर निष्ठा श्रीवास्तव और शायरा सुलतान जहां, पीलीभीत से सरोज सरगम के अलावा स्थानीय कवयित्रियों में गीता राठौर, सुगंध अग्रवाल, संजीता सिंह, डाक्टर नीता अग्रवाल, सुषमा आर्य और रमा वर्मा काव्य पाठ करेंगी।

कार्यक्रम अध्यक्ष संगीता सिंघल जी का काव्य पाठ 

https://youtu.be/5voIlsZUvjk?si=Bg7R9EcvAfpBFB4J

सुगंध अग्रवाल जी का काव्य पाठ

https://youtube.com/shorts/PhyADcqEWGA?si=4twJMWKIu9U7eSCf

संयोजक नीराजना जी का काव्य पाठ 

https://youtu.be/NTSnz5weqNw?si=PY9UEmGeIqjg-ILo

गीता राठौर जी का सुमधुर काव्य पाठ 

https://youtu.be/e6il58GxTP8?si=lmBRaAxHoYMQVccg

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000