प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन में नए युग की शुरुआत : अमिताभ मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित, संजय पांडे महामंत्री और शिवराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष
पूरनपुर। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में आज से एक नए युग की शुरुआत हो गई।
सात बार के अध्यक्ष रहे संजय सक्सेना और पूर्व अध्यक्ष विपिन सक्सेना का वर्चस्व
तोड़ते हुए अमिताभ मिश्रा भारी मतों से चुनाव जीत गए। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष विपिन सक्सेना को 71 मतों के अंतर से हरा दिया।
दामोदर यादव को मात्र 11 मत ही मिल सके। श्री मिश्रा की जीत होने पर समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
इस लिंक से देखें समाचार दर्शन 24 द्वारा चुनाव पूर्व लिया गया अमिताभ मिश्र का इंटरव्यू
https://youtu.be/M9ZEwh6GNnA?si=go5SU7aXtw3_4Lxe
श्री मिश्र की इन लाइनों ने अभिवक्ताओं में भरा जोश
https://youtube.com/shorts/TGl7cKbAeUU?si=AP_2NbUfVkvA-2K7
महामंत्री पद पर संजय पांडे की ताजपोशी हो गई जबकि
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शिवराम समाडय निर्वाचित घोषित हुए।
इस लिस्ट में देखिए किसको मिले कितने वोट और कितने अंतर से अन्य सभी पदों पर हुई प्रत्याशियों की जीत
जीत के बाद समर्थको ने अमिताभ मिश्रा, संजय पांडे
व शिवराम को फूल मालाओं से लाद दिया और जमकर
जश्न मनाया।
https://youtu.be/VOIGOOIWXC0?si=qkdwpFATwGLZTHib
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें