पीटीआर : हिरन के सींग सहित दो शिकारी हुए गिरफ्तार

पीटीआर के डीडी की सूचना पर दो शिकारी एक ट्राफी सहित गिरफ्तार, विभागीय केस काटकर भेजा जेल

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हरिपुर रेंज की ढक्का बीट के कंपार्टमेंट 2 मे डिप्टी डायरेक्टर की सूचना पर डिप्टी रेंजर की टीम ने दो शिकारियों को हिरण की एक ट्राफी सहित धर दबोचा विभागीय कार्रवाई कर जेल भेजा।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में शिकारी चोरी छुपे वन्य जीव जंतुओं का शिकार कर रहे हैं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार की सूचना पर महोबा वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर आरिफ जमाल, बराही वन क्षेत्र के फॉरेस्टर सुरेश वर्मा सहित वन विभाग की टीम ने हरिपुर रेंज के कंपार्टमेंट दो मे मुकेश यादव निवासी कबीरगंज, सहदेव उर्फ साधु निवासी राणा प्रताप नगर को एक हिरण की ट्राफी सहित धर दबोचा पूछताछ करने पर उन्होंने हरिपुर रेंज में शिकार करने की बात बताई पीटीआर ने विभागीय कार्रवाई कर दोनों शिकारियों को जेल भेजा।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000