बिलसंडा के गांव मीरपुर बिलासपुर में निकला कोरोना पॉजिटिव मरीज
*बिलसंडा*। थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर बिलासपुर का युवक सूर्य प्रकाश पुत्र बांकेलाल गुजरात में सूरज जिले में मजदूरी करने गया था वह वहां से 25 मई को अपने घर वापस आने के लिए निकला और 28 मई को लखनऊ पहुंचा। लखनऊ से बरेली गया बरेली से नबाबगंज अपने मामा ललित कुमार के यहां गया। मामा के यहां एक रात रुकने के बाद 29 तारीख को नवाबगंज से किसी ट्रैक्टर ट्राली से बरखेड़ा पहुंचा और बरखेड़ा से टुकटुक द्वारा अपने गांव पहुंच गया गांव पहुंचकर 31 मई को स्कैनिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा गया जहां उसकी 1 जून को सैंपलिंग के लिए पीलीभीत भेजा गया 4 जून को रिपोर्ट आई उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट मिलते ही रात में ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सूर्य प्रकाश को पकड़ कर अस्पताल भिजवा दिया। सुबह होते ही तहसील क्षेत्र का सारा अमला गांव पहुंचकर परिवार के अन्य 11 लोगों को सैंपलिंग के लिए पीलीभीत भेजा गया पूरे गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।
Updates –
कोरोना कोविड-१९ मरीज –
पीलीभीत (PBT)कोरोना मरीज
49
कोरोना पॉजिटिव (POSITIVE)
7
ठीक
42
बरेली (BLY)कोरोना मरीज
68
कोरोना पॉजिटिव (POSITIVE)
44
ठीक
22
शाहजहाँपुर (SPN)कोरोना मरीज
39
कोरोना पॉजिटिव (POSITIVE)
16
ठीक
22
*रिपोर्ट -मुकेश सक्सेना एडवोकेट*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें