
गुरूद्वारा बोरा साहिब से निकली भव्य प्रभातफेरी
पूरनपुर। संत रंजीत सिंह विरक्त जी पंजग्राहिआं वालों की याद में निर्मित गुरूद्वारा बोरा साहिब पिपरिया करम् से सिक्खों के
प्रथम गुरू श्री गुरूनानाक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के उपल़क्ष्य में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी गुरूद्वारा बोरा साहिब से प्रारम्भ होकर गुरूद्वारा भगत धन्ना होते अपने गंतव्य पर पहुंची ।
प्रभात फेरी में पांच प्यारों ने अगुआई करते हुए प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी के संदेश को फैलाया । फेरी में मुख्य रूप से जत्थेदार
जसविन्दर सिंह एैशी, बलजीत सिंह, मंगल सिंह, कुलविन्दर सिंह स्मार्टी, व गुरविन्दर सिंह मनी आदि समेत क्षे़़त्र के लगभग चार हजार संगत ने भाग लिया ।





