समान अधिकार मिलने से ही आएगी खुशहाली : वरुण गांधी।
ऋण माफी अव्यवस्था पर सांसद वरुण गांधी ने उठाए सवाल
दो दिवसीय दौरे पर आए वरुण गांधी ने कहीं बात
पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को बरखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पचपेड़ा, उगनपुर, अग्यारी, मूसेपुर कला, दियूरा, जगतपुर सिंधोरा, महदखास, शेरगंज बकैनिया, पंडरी व स्वाहास में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश को दीमक की तरह अंदर तक खाए जा रहा है। हमारे देश में उद्वोगपतियों के लोन माफ हो रहे हैं, लेकिन गरीबों की कुर्की की जा रही है। लोन व्यवस्था इतनी खराब है कि आम आमदी को 10 चक्कर लगवाने के बाद भी बिना सुविधा शुल्क लिए लोन नहीं दिया जाता है। इसी वजह से गरीब आदमी कभी उभर नहीं पा रहा है। जबकि उद्योगपति आवेदन करते हैं तो उनकी तुरंत फाइल पास हो जाती है। सांसद ने कहा कि राजनीति का मुख्य बिंदु बुनियादी समस्याओं का समाधान करना होता है, लेकिन यहां तो बुनियादी मुद्दों पर बात ही नहीं होती है। रोजगार के लिए युवा भटक रहा है। आज बड़ी सरकारी योजनाओं के तहत सारा नया रोजगार संविदा पर है। पिछले 8-10 साल से मानदेय नहीं बढ़ा है। जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।
बोले कि उनकी राजनीति देश सेवा के लिए है। उनकी राजनीति सच्चाई, ईमानदारी और देशभक्ति पर आधारित हैं।उनकी राजनीति किसानों, नौजवानों, संविदा कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए है। सांसद ने कहा देश की मजबूती के लिए सबको समान अधिकार मिलना जरूरी है तभी घर घर खुशहाली आएगी। तभी सबके बच्चे फले फूलेंगे। सासंद ने जनसभाओं के बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी। सांसद का क्षेत्र में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।
रविवार-सोमवार की रात्रि सांसद वरुण गांधी ने शहर में अपने प्रतिनिधि रमेश लोधी के आवास पर जनता के साथ संवाद किया तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सोमवार की सुबह शंकर सॉल्वेंट पर सांसद ने जनसमस्याएं सुनी।
कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, रमेश लोधी, संजय शर्मा, मनोज पांडेय, बंटी मिश्रा, सतीश पांडेय, सूरज शुक्ला, सोनू पांडेय, राजेश सिंह, बबलू वर्मा, बालकराम वर्मा, डा ऋषिपाल, रजनीश प्रधान, मिथुन राय, सुमित मिश्रा, विजय पांडेय, राजेश पटेल, सुरेश प्रधान, रामओंतार वर्मा, सेवाराम, राजूकश्यप,भीमसेन वर्मा, सत्यपाल प्रजापति, उमेश, ओमकार प्रधान आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें