निगोही ब्रांच नहर में पानी न छोड़ने से गेहूं की सिंचाई प्रभावित

पीलीभीत : निगोही ब्रांच नहर मे पानी ना छोड़े जाने से किसानों को गेहूं की सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नहर विभाग के अधिकारी कभी भी समय से नहरों की सिल्ट सफाई नहीं कराते। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। निगोही ब्रांच की सफाई पूरनपुर पीलीभीत हाईवे से आगे लालपुर तरफ हो गई है परंतु पीछे अभी तक सफाई कार्य नहीं हो पाया है। प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं लालपुर प्रधान मिलाप सिंह ने बताया की इस नहर में पानी ना आने के कारण गेहूं की सिंचाई लटकी हुई है। इससे सबसे अधिक असर गरीब किसानों पर पड़ रहा है। उनके पास सिंचाई का दूसरा साधन नहीं है। उन्होंने नहर में समय से पानी छोड़े जाने की मांग की है ताकि फसल का उत्पादन प्रभावित ना हो। भाकियू नेता मंजीत सिंह सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर पहले ही सवाल उठा चुके हैं। उनका आरोप है कि अभियंता बाइफरकेशन में ना रहकर पीलीभीत और बरेली में रहते हैं। इसी कारण ना समय से सफाई हो पाती है और ना ही नहरों में पानी छोड़ा जाता है। उन्होंने इसको लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000