
अमोल वैंकट हाल में शुरू हुई रासलीला, झूम उठे भक्त
पूरनपुर। अमोल बैंकट हाल में 7 दिन हेतु रासलीला का शुभारंभ हुआ जिसमें वृंदावन के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पंडित श्रीराम शर्मा की टोली पहुंच गई है। अगले 7 दिन रोज शाम 5 से 8 बजे के बीच भक्ति रस की गंगा बहाएगी।
सोमवार शाम प्रथम दिन की लीला में मयूर नृत्य पर भक्त झूम उठे। इसके पश्चात गुरु की महिमा का बखान हुआ। किस प्रकार भक्त गोपालदास ने प्रभु को अपनी सच्ची भक्ति से अपने वश में किया। यजमान राजेश गुप्ता और मुकेश खंडेलवाल ने पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ करवाया। नगर विधायक बाबूराम पासवान भी रासलीला देखने पहुंचे। भारी संख्या में माताएं एवं भाई लोग ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
यहां मनमोहन खन्ना, नवीन अग्रवाल, रामू प्रजापति, विनीत, सोनू गुप्ता, गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल, अजय, सुंदरलाल, रवि गुप्ता, राकेश, नवनीत, कौशल, राधा बल्लभ, पंडित मोहन शास्त्री सहित अनेक लोग उपस्थित थे। आयोजक मंडल ने सभी से भव्य कार्यक्रम का आनंद प्राप्त करने का आग्रह किया है।