हवन और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवतकथा का समापन
पीलीभीत। 500 वर्ष बाद श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुष्प इंस्टीट्यूट के पास बनकटी रोड पर आयोजित श्री मद भागवत कथा का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। कथा के समापन पर आयोजित यज्ञ में आहुतियां देकर श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया।
भागवत कथा के अंतिम दिन विशाल हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य यजमान सतीश जायसवाल ने अपने कुटुंबियों के साथ यज्ञ में आहुति दी।
इस अवसर पर अयोध्या से पधारे आचार्य दीनबंधु शुक्ला ने कहा प्रत्येक मनुष्य को कम से कम तीस मिनट का ध्यान अवश्य ही करना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा सोते जागते काम करते हुए भी यदि हम महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप करते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीव को परमात्मा ने दो दिवस दिए हैं एक जन्म दूसरा मृत्यु जो निश्चित ही प्राप्त होना है। उन्होंने कहा कि हरिनाम संकीर्तन से मनुष्य इन दोनों दिवसों से छुटकारा प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बना लेता है और परमात्मा के श्री चरणों में स्थान पाकर आवागमन के बंधनों से मुक्त हो जाता है।
आचार्य दीनबंधु शुक्ला ने विधि विधान पूर्वक यज्ञ संपन्न कराते हुए पूर्णाहुति संपन्न कराई। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां दीं। यज्ञ के समापन के पश्चात आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सतीश जायसवाल, लक्ष्मी जायसवाल, मनोज पटेल, सुनीता पटेल, विनोद कुमार कपूर, अचला कपूर, मनोज जायसवाल, रेखा जायसवाल, दिलीप जायसवाल, प्रतिमा जायसवाल, संयम जायसवाल, रूपेंद्र जायसवाल, अंकुर जायसवाल, अदिति जायसवाल, प्रेम जायसवाल, संध्या जायसवाल गिरिजा शंकर त्रिवेदी, डा. अमिताभ अग्निहोत्री, देवेंद्र देवा, अनूप शुक्ला, पीयूष सक्सेना, डा. आस्था अग्रवाल, अभिषेक सिंह गोल्डी, नीरज रस्तोगी, शिवम कश्यप एडवोकेट, शनिधाम महंत आशुतोष शर्मा, आकाश पाराशर, डा. धीरेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें