जनता कर्फ्यू के दौरान दूसरे दिन भी भारत नेपाल सीमा पर चौकस रही एसएसबी और पुलिस
माधोटांडा। देश में जनता कर्फ्यू के दौरान भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवान चौकस रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्मिक अपील पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आवाहन किया गया। जिसमें देश की जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इतना ही नहीं भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस के जवान भी मुस्तैद नजर आए जनपद पीलीभीत के थाना माधोटांडा की सीमा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से मिली हुई है जनता कर्फ्यू की अपील देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए की और कोरोनावायरस चीन से फैलने के कारण पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सीमा पर देश की निगाहें अलर्ट हो गई जिस पर सीमावर्ती चौकसी बढ़ा दी गई रविवार और सोमवार को भी सशस्त्र सीमा बल के जवान और रामनगर पुलिस चौकी के जवान चौकस नजर आए पूरी तरह से दोनों देशों से आने जाने वाले लोगों की आवाजाही बंद रही। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।