♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दुर्घटना में घायल श्रमिक की उपचार के दौरान मौत

घुंघचाई। प्रवासी श्रमिकों के साथ परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी और काम के दौरान एक फैक्ट्री में घायल होने के बाद उपचार के दौरान उस श्रमिक की मौत हो गई जिससे भूमिहीन परिवार की खुशियां धूमिल हो गई। घटनाक्रम की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। मामला घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव कबीरपुर कसगंजा का है जहां का रहने वाला श्रमिक सेवाराम पुत्र केदार बीते 2 वर्षों से परिवार के साथ उत्तराखंड के सितारगंज में एक फैक्ट्री में कार्यरत था। जहां तकनीकी फाल्ट के कारण श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको परिजन गांव लेकर आए। प्रारंभिक उपचार के बाद जब हालत बिगड़ गई तो उसे जनपद मुख्यालय उपचार के लिए ले जाया गया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई  परिवार के लोग घटनाक्रम से व्यथित हो गए और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जनपद मुख्यालय पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसको पीएम के लिए भेजा गया। बताते हैं कि श्रमिक भूमिहीन था जिसकी पत्नी माया देवी और पुत्र अरुण करण आकाश सुमित काफी छोटे हैं जिनके आगे रोजी रोजगार का संकट आ खड़ा हुआ है । गांव के लोगों को भी इस मामले की

भनक नहीं लग सकी कि हमारे गांव का एक श्रमिक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई ।परिजनों ने बताया बीते डेढ़ वर्ष पहले परिवार के भरण-पोषण के लिए मृतक का परिवार उत्तरांचल के सितारगंज में काम करने के लिए गया था। घटनाक्रम के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000