♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

टीएमयू के विवेक कुमार को एकेटीयू से सीएस में मिली पीएचडी की उपाधि

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीसीएसआईटी की फैकल्टी विवेक कुमार ने बिग डेटा और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग पर किया है शोध, एक साधारण मोबाइल उपकरण से भी की जा सकती है सुपर कंप्यूटर सरीखी वर्किंग

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी के श्री विवेक कुमार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी यूनिवर्सिटी- एकेटीयू, लखनऊ की ओर से कंप्यूटर साइन्स में पीएचडी की डिग्री अवार्ड हुई है। उन्होंने अपना शोध कार्य बिग डेटा और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग विषय पर बीबीडी यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डॉ. विनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन, जबकि और जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के प्रो-चांसलर प्रो. दुर्ग सिंह चौहान और प्रो. दिलीप कुमार शर्मा के सह-मार्गदर्शन में पूरा किया है। श्री विवेक कुमार की इस उपलब्धि पर एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शोध के दौरान श्री विवेक ने तीन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया है।

श्री विवेक कुमार केे साथ ही एससीआई और स्कोपस इंडेक्स्ड जर्नल्स में चार शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। उनके अब तक 31 अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र और दो पेटेंट भी प्रकाशित हो चुके हैं। श्री कुमार ने अपने अनुसंधान में उच्चतम मानकों का पालन करते हुए एक नई दिशा में कार्य किया है, जिससे स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों की दक्षता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग एक अद्वितीय प्रणाली है, जिसके जरिए सुपर कंप्यूटर जैसा कार्य एक साधारण मोबाइल उपकरण से भी किया जा सकता है। यह प्रणाली उपयोगकर्ताओं को प्रसंस्करण में तेजी लाने और मोबाइल उपकरणों पर डेटा प्रसंस्करण समय को कम करने में मदद करेगी। वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पैरेंट्स, अभिभावकों, शिक्षकों के आशीर्वाद और जीवनसंगिनी श्रीमती कल्पना सिंह के अप्रतिम सहयोग को देते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000