
पीलीभीत में मनाई गई स्वर्गीय संजय गांधी जी की 76वीं जयंती
पीलीभीत। स्वर्गीय संजय गांधी की 76 वी जयंती पर संसदीय कार्यालय सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय संजय गांधी को देश का सच्चा महानायक बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया। कार्यकर्ताओं ने उनकी याद में पौधारोपण किया तथा भोजन भी कराया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक सांसद प्रतिनिधि अमित गंगवार, रमेश लोधी, कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डेय, आईटी सेल प्रभारी सूरज शुक्ला, सुमित मिश्रा टीटू चौहान, जगदीश लोधी ,रतनदीप सिंह, राजीव सक्सेना, राहुल गंगवार, परवेज अंसारी, पिंटू गिरी, राजवीर सिंह, नरेश राठौर, अनमोल सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, बंटी मिश्रा, सतनाम सिंह, सर्वजीत सिंह, जैल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रुचि सागर व सुधीर चौधरी आदि शामिल रहे।

