
आकाशवाणी रामपुर से प्रसारित कवि गोष्ठी में पीलीभीत के कवियों का जलवा कायम, लाइव सुनिए सुंदर कविताएं
आकाशवाणी रामपुर द्वारा 12 मार्च 2024 को रात्रि 9:30 बजे प्रसारित कवि गोष्ठी में पीलीभीत के कवियों का जलवा कायम रहा। पीलीभीत से राज्य पुरस्कार प्राप्त कवि जगन्नाथ
चक्रवर्ती और पूरनपुर से कवि गुरु के रूप में प्रतिष्ठित पंडित
राम अवतार शर्मा जी के छंद व सवैया खूब गूंजते रहे।
इस लिंक से सुनिए रचना पाठ
https://youtu.be/nVTCoqvZUQ4?si=DERD2YbXNZiftBNX
बदायूं के कुमार आशीष संचालक की भूमिका में रहे और उन्होंने भी सुंदर गजल व कई मुक्तक पढ़कर समां बांध दिया।
इस लिंक से सुनें
https://youtu.be/nVTCoqvZUQ4?si=DERD2YbXNZiftBNX
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें