यात्रियों की सुविधा के लिए 22 मार्च से चलाई जाएगी होली स्पेशल ट्रेन
पीलीभीत। होली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल द्वारा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे द्वारा निम्नलिखित विज्ञप्ति जारी की गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
की प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 13 मार्च, 2024ः रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05097/05098 टनकपुर-मदार जं0-टनकपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को तथा मदार जं0 से 23 से 30 मार्च,2024 दिन शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को चार फेरों के लिये पूर्व में सूचना जारी किया गया था। यह गाड़ी अब टनकपुर से मदार के स्थान पर टनकपुर से दौराई तक निम्नवत चलाई जायेगी ।
05097 टनकपुर-दौराई होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा जं0 से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर होली विशेष गाड़ी 23 से 30 मार्च,2024 तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं0 से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 21.57 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना
एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे ।
राजेन्द्र सिंह
जनसम्पर्क अधिकारी
इज्जतनगर मंडल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें