दिव्यांग्यों की हुंकार : तीसरी बार मोदी सरकार
-दिव्यांग जन सम्मेलन में मोदी को तीसरी बार जिताने की अपील की
-भा ज पा सरकार ने दिव्यांग जनों को मान और सम्मान दिया
पीलीभीत- पूरी शिद्दत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपनी ओर से हर कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश संयोजक डॉ उत्तम ओझा के निर्देश पर पीलीभीत के जंगरोली पुल में दिव्यांगजनों का सम्मेलन आयोजित किया गया । भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ पीलीभीत के जिला संयोजक जगन्नाथ प्रसाद चक्रवर्ती के नेतृत्व में हुये दिव्यांग जन सम्मेलन की अध्यक्षता वीरेंद्र रस्तोगी ने की। पूरनपुर से आये तनु मिश्रा ने कहा कि भा ज पा सरकार ने पेंशन राशि तीन सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी। सरकार कृत्रिम उपकरण निशुल्क दे रही है। दिव्यांग जनों को आवास और उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही है।दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक जगदीश शर्मा ने मोदी जी को जिताने की अपील करते हुए तन मन से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने को कहा। भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जगन्नाथ प्रसाद चक्रवर्ती ने सभी से मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर पारुल, अविरल नाथ, रूवी, नगीना,जिन्दल वर्मा,तनु मिश्रा,रामभरोसे, रामस्वरूप,सोनल, विवेक कुमार, रुपेन्द्र कुमार, कोमल ,विधाराम,विमलेश कुमारी, तौलेराम, वीरपाल, जगदीश शर्मा, फूल चंद,वीरेन्द्र रस्तोगी, संजीव कश्यप, नन्हे लाल, ज्योति, लालाराम सहित सैकड़ो दिव्यांग जन मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें