धूमधाम से मनाया गया सांसद वरुण गांधी का 45 वां जन्मदिन, समर्थकों ने काटा केक और किया पौधरोपण
पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी का जन्मदिन बुधवार को समर्थकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
बुधवार को संसदीय कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। समर्थकों ने सांसद वरुण गांधी का 45 वा जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। सभी ने सांसद के दीर्घायु होने की कामना की और एक दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया। इसके अतिरिक्त बीसलपुर, पूरनपुर, अमरिया, बरखेड़ा आदि स्थानों पर भी सांसद का जन्मदिन मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर सांसद के लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
एक पुराने वीडियो में देखिए कि वरुण जी ने देवी मां से क्या प्रार्थना की..
https://youtu.be/FhUHikm_d8g?si=PtBmH-Njd6OR0JEu
इस दौरान में प्रमुख रूप से सांसद के निजी सचिव कमलकांत, कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डेय, अमित गंगवार, सूरज शुक्ला, रतनदीप गंगवार, बबलू वर्मा, प्रभात रंजन, बंटी मिश्रा, नरेश राठौर, चेतन शर्मा, मिलन मिश्रा, सत्येंद्र वर्मा, सतीश पांडेय,अजीम खान, निसार शाह, राजवीर सिंह, राजेंद्र वर्मा, राजेश पांडेय, सुमित पांडेय, मनोज वर्मा, प्रकाश शर्मा, कमलेश वर्मा, महेन्द्र सक्सेना, पप्पू सिंह, प्रमोद पटेल, सोनू पांडेय, नन्हेंलाल कश्यप, अंकुर अवस्थी, बालकराम वर्मा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें