यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण में डीआईओएस ने पकड़ा सॉल्वर गैंग

सुलतानपुर। जिले में कुड़वार थाना क्षेत्र के नूर इंटर कॉलेज रंकेडीह में डीआईओएस के औचक निरीक्षक में साल्वर गैंग पकड़ा गया है। बंद कमरे में हाईस्कूल के गणित विषय का पेपर कार्बन कॉपी लगाकर साल्व किया जा रहा था। डीआईओएस ने साल्व कर रहे शिक्षक, एक बाहरी व्यक्ति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा प्रभारी को हटाते हुए वहां पर दूसरा केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त करते हुए परीक्षा संपन्न कराई है। उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट बोर्ड आफिस को भेज दी है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाएं संचालित हैं। मंगलवार की प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक एसके तिवारी के नेतृत्व में निकला सचल दल कुड़वार के नूर इंटर कॉलेज रंकेडीह पहुंच गया। यहां छापेमारी के दौरान डीआईओएस को एक कमरा बंद मिला। उसे खुलवाया गया तो वहां पर विद्यालय का एक शिक्षक शकील और एक बाहरी व्यक्ति अरविंद कार्बन कॉपी लगाकर पेपर साल्व कर रहा था। यह देख डीआईओएस व उड़ाकादल की टीम दंग रह गई। डीआईओएस ने बताया कि दोनों लोग चार-पांच कार्बन लगाकर पेपर साल्व कर रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कुड़वार पुलिस को दी।

डीआईओएस एसके तिवारी ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक सुमैया, सह केंद्र व्यवस्थापक मलंधर यादव, परीक्षा प्रभारी अनिल मौर्य, शिक्षक शकील व बाहरी व्यक्ति आरविंद के खिलाफ कुड़वार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा प्रभारी को हटा दिया गया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर को केंद्र व्यवस्थापक बनाते हुए जीआईसी महराजगंज से दो शिक्षक को बुलाकर कॉपियां सील करवाई गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने बोर्ड आफिस कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000