♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लोस चुनाव की हलचल : पीलीभीत में पहले दिन 13 उम्मीदवारों द्वारा खरीदे गये ढाई दर्जन नामांकन फार्म, एसपी, डीएम, एएसपी ने लिया जायजा

पीलीभीत। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में आज नामांकन प्रकिया कलेक्टेªट परिसर में स्थापित नामांकन कक्ष में प्रारम्भ हुई। जारी अधिसूचना के अनुसार संसदीय क्षेत्र 26 पीलीभीत में मतदान कराये जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार जनपद पीलीभीत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण हेतु नामांकन आज से 27.03.2024 तक होगा तथा नामांकन पत्रों की जांच दिनांक 28.03.2024 तथा नाम वापसी की अन्तिम तिथि 30.03.2024 है। जनपद में मतदान दिनांक 19.04.2024 को सम्पन्न होगा। मतगणना दिनांक 04.06.2024को होगी। आज दिनाक 20.03.2024 को प्रथम दिन उम्मीदवारों द्वारा अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से नामांकन फार्म प्राप्त किये। आज नामांकन फार्म प्राप्त करने वाले लोक सभा निवार्चन क्षेत्र 26 पीलीभीत से 13

उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों के द्वारा 30 नामांकन फार्म प्राप्त किये गये। जिसमें पहले दिन फिरोज वरूण गांधी प्रतिनिधि, बसपा के उम्मीदवार अनीस अहमद, राष्ट्रीय समाज दल के प्रत्याशी संजय कुमार, अपना दल से महावीर गंगवार, निर्दलीय मोतीराम राजपूत, निर्दलीय कीरत प्रसाद, निर्दलीय विचित्र पाल, निर्दलीय सुशील कुमार, निर्दलीय आशीष कुमार, निर्दलीय मुनेश सिंह, निर्दलीय विजय पाल, निर्दलीय विकारूल हसन खाॅ व सवील हसन द्वारा नामाकंन फार्म प्राप्त किये।

पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

आज दिनांक 20.03.24 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के नामांकन परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी द्वारा नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर पीलीभीत पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया व ड्यूटी पर लगे अधिकारी/पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने एवं  चुनाव आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ वेयरहाउस का किया निरीक्षण

पीलीभीत। आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर में स्थित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों के साथ सील पैक ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट मशीनों को बारीकी से देखा। इसके साथ उन्होंने वेयरहाउस में अग्निशमन उपकरणों, पुलिस सुरक्षा एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पुनिया, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी  चन्द्रशेखर आजाद सहित राजनैतिक दलों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त एवं विद्यालयों में बने पोलिंग बूथों का किया गया निरीक्षण

आज दिनांक 20-03-2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया के साथ आगामी लोकसभा चुनाव–2024 के दृष्टिगत थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय परेवा वैश्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाही

प्राथमिक विद्यालय ऐमी आदि विद्यालयों में बने क्रिटिकल/वल्नरेबल पोलिंग बूथों/ फोर्स के ठहरने की व्यवस्था एवं उपलब्ध संसाधनों व कक्षों की स्थिति का जायजा लिया तथा क्षेत्र में पैदल गश्त कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

(स्रोत..सूचना विभाग, पीलीभीत)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000