अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार फेरी वाले को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
घुंघचाई : साइकिल सवार फेरी वाले को अनियंत्रित गति से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जब तक लोग टक्कर मारने वाले वाहन को पकडते बह फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई ।
पूरनपुर से मैगलगंज के लिए नवनिर्मित हाईवे पर हादसे वाहनों की रफ्तार के कारण काफी बढ़ गए हैं । बलरामपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुलड़िया भूप सिंह से पहले भट्टे के पास बंडा की ओर से आ रहे हैं कपड़े की फेरी लगाने वाले साइकिल सवार को सामने से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी । भिड़ंत इतनी तेज हुई की साइकिल सवार काफी दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जब तक राहगीर और आस-पड़ोस खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर टक्कर मारने वाले वाहन सवार को पकड़ने के लिए दौड़े बह मौके से भाग गया। लोगों ने मामले की सूचना बलरामपुर पुलिस को दी। प्रभारी चौकी इंचार्ज नरेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान के लिए लोगों से जानकारी जुटाई लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी। मृतक के पास से मिले मोबाइल से मृतक की पहचान सैफुद्दीन निवासी सीतापुर हुई जो अपने कुछ साथियों के साथ बंडा में किराये पर रहकर कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था। प्रभारी चौकी इंचार्ज ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने के लिए अन्य थाना क्षेत्र में भी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों को घटनाक्रम की सूचना दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया गया है।
रिपोर्ट- पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें