पीलीभीत में अज्ञात वाहन ने दंपत्ति सहित पांच लोगों को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
पीलीभीत जिले में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई। तेज रफ्तार वाहन ने इन्हें पीलीभीत-हरिद्वार नैशनल हाईवे पर टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और जाम खुलवा दिया।
यह हादसा आज जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निसरा गांव के पास गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। बताते हैं कि अमरिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 21 वर्षीय आकिब पुत्र हसीन निवासी ग्राम भिलाई पसियापुर, 25 वर्षीय शाहिब पुत्र शाहिद निवासी ग्राम परेवा वैश्य, 26 वर्षीय अरबाज पुत्र अकील की मौत हो गई जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अरावली गांव के रहने वाले पति-पत्नी ओवैस और सकरा बेगम ने भी सड़क हादसे के दौरान दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर काम खुलवाया। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें