
अयोध्या धाम में गूंजे बांसुरी नगरी के राम गीत
संस्कृति विभाग के रामोत्सव में ग्रामीण अंचल के कलाकारों ने दीं शानदार प्रस्तुतियां, हुए सम्मानित
इस लिंक से सुन सकते हैं…
https://youtu.be/M0UI3vNsdgQ?si=xLAM4SCKURumDIcC
पीलीभीत। अयोध्या धाम में चल रहे रामोत्सव में पीलीभीत के ग्रामीण अंचल के लोक गायकों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दीं। बांसुरी नगरी के राम गीत संस्कृति विभाग के तुलसी उद्यान मंच से खूब गूंजे। इन्हें काफी सराहा गया। सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग की ओर से राम दरबार के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गांधी उद्यान में भव्य मंच बनाकर प्रस्तुतियां कराई जा रहीं हैं। इस कार्यक्रम का समापन 17 अप्रैल रामनवमी पर होगा। देश-विदेश के ख्यातिलब्ध/फिल्मी कलाकार इस मंच से अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं। गत दिवस पीलीभीत के लोक गायक भी इस भव्य मंच पर पहुंचे थे।
कवि एवं पत्रकार सतीश मिश्र ‘अचूक’ की अगुवाई में 6 सदस्यीय टोली ने वहां पहुंचकर बांसुरी नगरी के राम गीत गाकर समां बांध दिया। टोली में नवदिया मुंजप्ता के दिनेश कुमार व सतीश कुमार, सपहा के मुनीश मिश्रा और कुर्रैया निवासी अवनीश कुमार व सनमीत सिंह सहित कई लोग थे।
सनमीत सिंह ने ‘भूलूं ना तेरी सूरत सांवरी, राम तुम्हें खोजूं में कौनइ गली’ जैसे ग्रामीण अंचल के गीत सुनाए। मुनीश मिश्रा, दिनेश कुमार व सतीश मिश्र ने भी राम गीत गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रारंभ गणपति बप्पा की स्तुति व समापन हनुमान जी की प्रार्थना से हुआ। बीच बीच में भगवान राम व बजरंगबली के जयकारे भी गूंजते रहे। ग्रामीण अंचल के यह राम गीत अयोध्या धाम में खूब पसंद किए गए और मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।
संस्कृति विभाग के अतुल सिंह ने सभी कलाकारों को भगवान राम जी के दरबार रूपी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।यह पहला मौका था जब पीलीभीत जनपद के ग्रामीण अंचल के कलाकार इतने बड़े मंच पर पहुंचे थे। गांव के लोक गायकों में इसको लेकर खुशी देखी गई। इस दौरान सभी ने सरयू में स्नान करके हनुमान गढ़ी में पवनपुत्र हनुमान और भव्य व दिव्य महल रूपी नव निर्मित मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन किए। सभी कलाकारों ने इसे भगवान की अपने पर बड़ी कृपा होना बताया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें