
संदीप ने नवजात शिशुओं को सौंपे कपड़े और कम्बल
पूरनपुर : हर वर्ष की भांति गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन जन्मे बच्चों को गर्म कपड़े की किट,कंबल भेंट किए गए।
सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्में 4 बच्चों को गर्म कपड़े कंबल दिए एवं बाकी सभी को मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर इस्पेक्टर पूरनपुर केके तिवारी, डॉक्टर छत्रपाल सिंह, अजय शुक्ला, सारा तिवारी सहित अनेकों आशाएं आदि लोग उपस्थित रहे। इसके बाद डॉक्टर दिनेश हॉस्पिटल में जन्मे 4 बच्चों को गर्म कपड़े किट व कंबल भेंट किए। यहां पर डॉ दिनेश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, डॉ श्रद्धा त्रिपाठी सहित अनेको लोग रहे। सभी ने नेककार्य के लिए गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल की सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें