♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोमती उद्गम से जल लाकर शिव शक्ति धाम पर किया जलाभिषेक, घुँघचाई से ढाई घाट रवाना हुए कावड़िए

गोंमती उद्गम स्थल से जल भरकर शिव शक्तिधाम पर किया जलाभिषेक

पूरनपुर। नगर के 51 श्रद्धालुओं ने आज माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम तीर्थ से मां गोमती का पवित्र जल स्नान के पश्चात कावरों में भरा। वहां पूजा अर्चना की और उसके बाद कावार्थी पूरनपुर के शिव शक्ति धाम मन्दिर के लिए रवाना हुए। इनका जगह-जगह स्वागत किया गया। बिना कहीं विश्राम किए क़ाबड़िये पूरनपुर के शिव शक्ति धाम मंदिर पहुंचे और वहां पुजारी पंडित अनिल शास्त्री व महंत नितिन अग्रवाल के द्वारा आरती किए जाने के बाद शिव शक्ति धाम के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया। समाजसेवी संदीप खंडेलवाल यात्रा मार्ग में पहुंचकर कांवरियों का हौसला बढ़ाया।

इसमें नगर पालिका के चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह भदोरिया, अंकुर गुप्ता, विपिन मिश्रा, आलोक गुप्ता, अनुज गुप्ता सभासद, रजनीष, पवन, संजीव, मुनिकांत शुक्ला, विशाल गुप्ता, हर्षित मिश्रा, विज्ञार्थ भदौरिया, अमित पांडे, अनंत गुप्ता, कन्हैया खंडेलवाल, शेखर गुप्ता, नितिन वर्मा, जीतेश, केशव वर्मा, अंशु गुप्ता, ऋषभ अग्रवाल, पंकज झा, डॉ अनुभव गुप्ता सहित काफी लोग रहे। कावारथियों के परिजनों ने भी जलाभिषेक किया।

और तुरंत बनाई गई नई सड़क बनाई

पूरनपुर। नगर में कावड़ियों के स्वागत में मन्दिर की सड़क का किनारा कुछ घंटों में ही दुरुस्त किया गया। इस कावड़ यात्रा में नगर पालिका चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता भी शामिल थे इसलिए शिव शक्तिधाम मंदिर को कोतवाली रोड से जोड़ने वाली सड़क का किनारा आज सुबह पेवर ब्लॉक लगाकर आनन-फानन में बनाया गया। रंगीन चुना मन्दिर तक डाला गया। नगर में इस बात की काफी चर्चा रही।

गंगा के ढाई घाट से जल लाकर गोला व इकोत्तरनाथ में करेंगे अभिषेक

घुंघचाई। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गंगा से जल लेकर कावड़ यात्री निकले जिनका लोगों ने तिलक लगाकर उन्हें रवाना किया। सोमवार को गंगा जी से जल लाकर गोला गोकर्णनाथ में चढ़ाया जाएगा। सावन के महीने में इस समय हर हर महादेव के उद्घोष हर तरफ हो रहे हैं और बड़ी तादाद में लोग मां गंगा से जल लाकर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आतुर हैं। घुंघचाई गांव से बाइकों द्वारा शिवभक्त ढाई घाट से जल लेने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां से पैदल यात्रा करके गोला गोकरण नाथ में भगवान भोले पर उनका जलाभिषेक किया जाएगा। यहां पर कार्यक्रम को लेकर के लोगों ने जाने वाले कांवड़ यात्रियों का तिलक वंदन कर उन्हें रवाना किया। यहां पर प्रमुख रूप से प्रवेंद्र त्रिवेदी, विवेक मिश्रा, अभिषेक अवस्थी, देवेंद्र श्रीवास्तव, नवीन अवस्थी,  बसंत मिश्रा के अलावा कई लोग कावड़ यात्रा में सम्मिलित हैं।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image