♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

26 अप्रैल से सुहाना हो जायेगा राजधानी लखनऊ का सफर, चलने जा रही नई साप्ताहिक ट्रेन

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति

गोरखपुर 22 अप्रैल, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05043/05044 रामनगर-लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को तथा लखनऊ जं. से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05043 रामनगर-लखनऊ जं. ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को रामनगर से 09.00 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 09.27 बजे, बाज़पुर से 09.47 बजे, लालकुआं से 10.45 बजे, पन्तनगर से 10.55 बजे, किच्छा से 11.10 बजे, बहेड़ी से 11.26 बजे, भोजीपुरा से 12.30 बजे, पीलीभीत से 13.30 बजे, पूरनपुर से 14.42 बजे, मैलानी से 15.45 बजे, गोला गोकरननाथ से 16.17 बजे, लखीमपुर से 16.45 बजे, हरगांव से 17.07 बजे, सीतापुर से 17.35 बजे, सिधौली से 17.57 बजे तथा मोहिबुल्लापुर से 18.32 बजे छूटकर लखनऊ जं. 19.15 बजे पहुँचेगी।
05044 लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जं. से 21.00 बजे प्रस्थान कर मोहिबुल्लापुर से 21.35 बजे, सिधौली से 22.17 बजे, सीतापुर से 22.50 बजे, हरगांव से 23.15 बजे, लखीमपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन गोला गोकरननाथ से 00.07 बजे, मैलानी से 00.40 बजे, पूरनपुर से 01.15 बजे, पीलीभीत से 02.18 बजे, भोजीपुरा से 03.30 बजे, बहेड़ी से 04.05 बजे, किच्छा से 04.25 बजे, पन्तनगर से 04.37 बजे, लालकुआं से 05.00 बजे, बाज़पुर से 05.50 बजे तथा काशीपुर से 06.25 बजे छूटकर रामपुर 07.05 बजे पहुँचेगी।
इस गाडी में जी.एस.एल.आर.डी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 03, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000