लखनऊ चिड़ियाघर भेजा गया पीलीभीत से रेस्क्यू किया गया घायल बाघ
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू करके पकड़े गए घायल बाघ को आज लखनऊ चिड़ियाघर भेज दिया गया। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने उपचार के पर्याप्त संसाधन न होने के कारण बाघ को लखनऊ भेजने की बात कही है।
पिछले 3 महीने से घायल बाघ को लंगड़ाकर चलता देखे जाने के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन ने एक्शन लेते हुए एक दिन पूर्व इस बाघ को जंगल के बाहर रेस्क्यू करके पिंजरे में कैद कर लिया था। उपचार शुरू करने के दौरान पाया गया कि बाघ के पैर में गहरा घाव बन गया था। जिसका प्राथमिक उपचार ही यहां कराया गया। बाद में उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस घायल बाघ को आज सुबह लखनऊ चिड़ियाघर भेज दिया गया।
इस बारे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनीष सिंह ने बताया कि इस टाइगर रिजर्व में उपचार के पर्याप्त संसाधन ना होने के कारण टाइगर को उपचार हेतु लखनऊ चिड़ियाघर भेजा गया है। वहां पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं और यहां से अच्छा इलाज मुहैया हो पाएगा। इधर इससे पहले भी दर्जनों बाघ रेस्क्यू के बाद पीटीआर से बाहर भेजे जाने को लेकर वन्य जीव प्रेमी निराश नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में करोड़ों की लागत से रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा है परंतु अभी इसका काम अधूरा पड़ा हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें