
कुर्रैया स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, गूंजे भारत माता के जयकारे
“आजादी का अमृत महोत्सव”के,” मेरी माटी मेरा देश” उत्सव के अंतर्गत आज उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्रैया खुर्द कलां एवम प्रा वि कुर्रैया खुर्द कला के बच्चो एवम समस्त स्टाफ ने तिरंगा यात्रा निकाली । इस यात्रा में भारत मां के जयकारे गूंजते रहे। इस लिंक से देखें वीडियो-
इस उपलक्ष्य में सम्मानित पूर्व
प्रधानाध्यापक (NPRC) राम नरेश शुक्ला ,साधन सहकारी समिति के डारेक्टर शोभित शुक्ला, हरीश कुमार शुक्ला आदि लोगो द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें