♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शाहजहांपुर : तालाब में नहाते समय चार बच्चे डूबे, दो की हो गई मृत्यु.

शाहजहांपुर। रोजा और तिलहर में तालाब में नहाते समय चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए। इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन दो अन्य बच्चों की मौत हो गई। तालाब से बेहोशी की हालत में निकाले गए दोनोें बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार रोजा क्षेत्र के गांव कुआंंबोझपुुर के तालाब में नहाते समय नौ वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना मंझिला अंतर्गत गांव जमुरा निवासी समीर के पुत्र शाहनवाज के तौर पर हुई है। तिलहर के गांव बंथरा में प्रधान जगतपाल के मकान के समीप स्थित तालाब में गांव के अरविंद का आठ वर्षीय पुत्र साकेत अपने दो साथियों के साथ नहाने गया। नहाते समय साकेत डूबने लगा। उसके साथी उसे निकालने के लिए आगे बढ़े। तभी वे दोनों भी तालाब में डूबने लगे। इस दौरान गांव के लोगों ने बच्चों को डूबते देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग आ गए। ग्रामीणों ने पहले दो बच्चों को बाहर निकाल लिया। गहराई में चले जाने के कारण साकेत कुछ देर बाद निकाला जा सका। तीनों बच्चे बेहोश अवस्था में बाहर निकाले गए। तत्काल तीनों बच्चों को पास के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने साकेत को मृत घोषित कर दिया। साकेत के दोनों दोस्त बेहोशी से बाहर आ गए, लेकिन उनका इलाज चल रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000