
पिछले 3 साल से गरीब बच्चों को अपने खर्च पर पढा रहे संदीप, बांटी पाठ्य सामग्री
पूरनपुर। गायत्री परिजन सन्दीप खंडेलवाल द्वारा ग्राम मोहनपुर में जिन बच्चों को ट्यूशन के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास पिछले 3 वर्षों से जारी है उसमें चौथे वर्ष में प्रवेश करते हुए आज जाकर उन्होंने 15 बच्चों को पाठ्य सामग्री, बैग ,कॉपी आदि प्रदान की। संदीप बोले कि ऐसा करने का प्रभु ने पुनः अवसर दिया है। कहा बराबर देख रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में भारी सुधार की आवश्यकता है। उनका प्रयास यही है कि इन बच्चों के जीवन मे कुछ परिवर्तन आ जाये तो बहुत अच्छा होगा।
क्योंकि कहा भी गया है कि विद्याधन सभी धनों में सर्वश्रेष्ठ होता है। वे बोले कि बस परमपिता परमात्मा की कृपा बनी रहे और यह कार्य चलता रहे। संदीप खंडेलवाल ने कहा कि वैसे आज काफी दिनों बाद बच्चों से मिले और बहुत सारी बातचीत हुई। काफी सवाल जवाब भी किये।
उन सभी को नए सत्र के लिएशुभकामनाएं दीं एवं सभी को मिष्ठान खिलाकर उनकी हौसलाअफजाई की। बच्चे बहुत प्यारे व मासूम हैं। इनका कुछ भला हो पाए तो हम सब धन्य होंगे। उन्होंने इस नेक कार्य को करने का श्रेय दोस्तों की शुभकामनाओ से संभव बताया….
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें