बिलसंडा-गोला रोड पर पेट्रोल पंप का हुआ शुभारंभ
बिलसंडा। गोला रोड पर कुर्रैया में आज अमरदीप फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। अब इस पेट्रोल पंप का नाम आदर्श फिलिंग स्टेशन होगा। पंप स्वामी सुनैना मिश्रा की मौजूदगी में इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ उनके ससुर लखीमपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष मिश्रा व पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन पीलीभीत के जिलाध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने किया।
इस लिंक से देखें वीडियो..
https://youtu.be/96pREjWG7ko?si=KCQPrI6vSsx974vk
इस मौके पर इलाके के भी काफी लोग मौजूद रहे। यूनियन के रंजीत सिंह, सतीश मिश्र पत्रकार, अनुपम वाजपेई सहित कई लोगों ने यहां पहुंचकर शुभकामनाएं दीं।
सुनैना मिश्रा व हिमांशु मिश्र (न्यायिक अधिकारी) ने सभी का आभार जताया।
सुनैना ने बताया कि अब इस पेट्रोल पंप पर इलाके के लोगों को डीजल पेट्रोल नियमित उपलब्ध रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें