
अनुज खंडेलवाल उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संगठन मंत्री मनोनीत
पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत के जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी की सहमति से पूरनपुर निवासी अनुज खंडेलवाल को जिला संगठन मंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत के पद पर मनोनीत किया गया है। रितेश गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत के पद पर मनोनीत किया गया। जानकारी देते हुए अनुज खंडेलवाल ने बताया कि जिलानी जी ने यह उम्मीद जताई कि मनोनीत दोनों पदाधिकारी अपने पद की गरिमा पूरी जिम्मेदारी से निभायेंगे। मनोनयन पर उन्हें बधाइयां मिल रहीं हैं। यहां बता दें कि अनुज खंडेलवाल राइस मिलर्स एसोशिएशन के पदाधिकारी और ग्राम पंचायत नरायनपुर से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार भी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें