
समाजसेवी संदीप खंडेलवाल द्वारा सरकारी अस्पताल में लगाए जा रहे अलाव का हुआ समापन
उप जिलाधिकारी पूरनपुर की उपस्थिति में मासिक अलाव को दिया गया विराम
पूरनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में एक माह से श्री नारायण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संदीप खंडेलवाल द्वारा अपनी माता जी की स्मृति में अलाव लगाया जा रहा था इसका शुभारंभ एक महीने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया था, आज एक माह पूर्ण होने पर उप जिलाधिकारी श्री अजीत प्रताप सिंह जी की उपस्थिति में इसे आगामी वर्ष तक के लिए विराम दे दिया गया, इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने उप जिलाधिकारी पूरनपुर एवं moic CHC को रामनामी पटका, सुंदरकांड प्रदान कर सम्मान दिया एव उपस्थित सभी लोगों को हनुमान चालीसा भेंट करी, गरमा गरम चाय वितरण भी हुआ
श्री खंडेलवाल ने बताया कि यह मासिक अलावा पिछले 19 वर्षों से उनके द्वारा CHC में संचालित किया जाता है, ताकि मरीजों को और उनके तीमारदारों को सर्दी से कुछ आराम मिल सके।
जहां एक ओर उप जिलाधिकारी ने इसे अत्यंत सराहनीय कार्य बताया वही moic डॉ मनीष शर्मा ने कहां की पूरे महीने मरीजों को और उनके साथ बालों को वास्तव में खुद इस अलाव से लाभ लेते देखा है, उन्होंने श्री खंडेलवाल को नेक कार्य हेतु धन्यवाद भी दिया।
इस लिंक से देखें वीडियो
https://youtu.be/urhpvaky8K8?si=KTTbi2pKtd2cK0EP
यहां डॉ सूरज पांडे, संस्कृति प्रजापति स्टाफ नर्स , किरण स्टाफ नर्स ,साकिब ,जितेंद्र कुमार फार्मासिस्ट , ललक सिंह , प्रियंका रानी , अंकित जायसवाल नबी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें