गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे पीलीभीत के बाघ मित्र अतुल सिंह, दिल्ली से आया आमंत्रण

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण के लिए पूर्णत समर्पित बाघ मित्र अतुल सिंह को इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है। अतुल सिंह पीलीभीत जिले के ऐसे पहले बाघ मित्र हैं जिनको इस राष्ट्रीय पर्व में आमंत्रित किया गया है। अतुल सिंह माधोटांडा के निवासी और 89 आदमखोर बाघों का शिकार करने वाले देश के मशहूर शिकारी कुंवर भारत सिंह के पौत्र हैं।

प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि यह जनपद और सभी बाघ मित्रों के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। प्रभागीय वनाधिकारी के अलावा वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ नरेश कुमार एवं समस्त बाघ मित्रों ने अतुल सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पीलीभीत के बाघ मित्रों की निस्वार्थ सेवा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सराहना की थी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000