
महामंडलेश्वर बनने के बाद पीलीभीत लौटे विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का हुआ भव्य स्वागत
प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाये जाने के बाद पहली बार पीलीभीत पहुंचे बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी का आज जनपद भर में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूरनपुर में विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता,,जिला महामंत्री महादेव गाइन,मण्डल अध्यक्ष घुँघचिहाई संजीव त्रिवेदी, धीरज शुक्ला,जिला कार्यसमिति सदस्य रितुराज पासवान, सुंदर लाल प्रजापति, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा आदि ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
स्वामी जी का उनके खमरिया पुल स्थित अक्रिय धाम में भी स्वागत सत्कार हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति के समन्वय से समाज की सेवा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
महामंडलेश्वर ने आज कई देव स्थलों पर पहुंचकर दर्शन पूजन भी किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें