
पीलीभीत : सवा सौ साल का हुआ आयुर्वेदिक कॉलेज, पुरातन छात्र सम्मानित, पूर्व मंत्री के भाई ने लिया सम्मान
पीलीभीत स्थित ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना के 125 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पुरातन छात्र समागम में यहां पढ़कर नाम रोशन करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।
इस कॉलेज से बीएएमएस करके प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनने वाले डॉक्टर विनोद तिवारी अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। उनका सम्मान डाक्टर तिवारी के अनुज मुरलीधर तिवारी ने ग्रहण किया। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना भी की।
नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर आस्था अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन और प्राचार्य डाक्टर एसएस बेदार आदि ने विचार रखते हुए कॉलेज की उपलब्धियां बताईं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें