
पूरनपुर में चल रही दस दिवसीय “रंग पाठशाला” का हुआ समापन
पूरनपुर। संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा *संस्कृति संरक्षण* हेतु पूरनपुर के भसीन इन्टरनेशनल स्कूल में भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ एवं अम्बर कल्चरल सोसाइटी, जटपुरा, पूरनपुर, पीलीभीत के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा में रंगमंच के महत्व के अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन “रंग कार्यशाला” का आयोजन 12 मई से 21 मई तक 10 दिनों के लिए किया गया था। जिसमें 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के प्रशिक्षुओं ने शामिल होकर विषय-वस्तु के रूप में आंगिक अभिनय की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षण भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से प्रशिक्षण कलाकार एवं रंगमंच निर्देशक आकाश चन्द्र तिवारी द्वारा दिया गया। आयोजकों ने बताया कि उक्त कार्यशाला को विधिवत सम्पन्न करवाने में भसीन इन्टरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत भसीन जी” का एवं प्रधानाचार्या मैम का विशेष सहयोग रहा।