
रामपुर में चल रहे मशकूर अली खान मेमोरियल टूर्नामेंट में पूरनपुर ने बहराइच को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
रामपुर में चल रहे मशकूर अली खान मेमोरियल टूर्नामेंट के टाई ब्रेकर में पूरनपुर की टीम ने बहराइच को 4_3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
रामपुर में द्वितीय मशकूर अली खान मेमोरियल टूर्नामेंट में आखिरकार पूरनपुर की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूरनपुर और बहराइच की टीम के बीच कड़ा संघर्ष पूर्ण मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान दोनों टीमों ने तीन-तीन गोल एक दूसरे पर किए। आखिरकार टाईब्रेकर के जरिए 4 –3 से बढ़त बनाकर ट्रॉफी अपने नाम की।
मैचों की अंपायरिंग मुमताज, इमरान उर रहमान खां ने की। टेक्निकल कमेटी का कार्य फहीम खां ने देखा कमेंट्री नासिर खां ने की। टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी के अनुसार आज दोपहर तीन बजे फाइनल मैच बहराइच और पूरनपुर के बीच खेला गया।
इस दौरान दोनों टीमों ने बढ़िया तालमेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष पूर्ण मुकाबले का प्रदर्शन किया, जिससे तीन-तीन गोल कर मैच बराबरी पर छूटा। आखिरकार टाईब्रेकर के जरिए मैच के विजेता का फैसला किया गया। टाईब्रेकर में पूरनपुर की टीम ने 4 जबकि बहराइच की टीम सिर्फ 3 गोल ही कर सकी, जिसके चलते पूरनपुर की टीम को विजेता घोषित किया गया। (साभार-सन्नू खान, रामपुर)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें