
ट्रक की टक्कर से घायल छात्र की हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज
ट्रक की टक्कर से घायल 2 छात्रों में एक छात्र की हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज
पूरनपुर: एक माह पूर्व ट्रक की टक्कर से कोचिंग जा रहे बाइक सवार दो छात्र घायल हो गए थे। एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दूसरा छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहा है। छात्र के पिता की ओर से चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी राम बहादुर शुक्ला का पुत्र सुबोध अपने साथी केशव शुक्ला के साथ 10 जनवरी सुबह 7 बजे बाइक से पूरनपुर कोचिंग पढ़ने जा रहा था। दोनों बाइक सवार छात्र मुजफ्फरनगर के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक जीजे12 एडब्ल्यू 0 421 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया था। दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। केशव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं सुबोध की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया था। सुबोध की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इसलिए डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। पुलिस ने सुबोध के पिता राम बहादुर शुक्ला की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
____________________
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें