
पुलिस अधीक्षक ने 18 दारोगा कर दिए इधर से उधर, मचा हड़कंप
पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने जनपद के थानों व चौकियों पर तैनात 18 उप निरीक्षकों का तबादला दूसरे थाने वा चौकियों पर किया है इनकी सूची सोमवार को जारी की गई। इससे हड़कंप मच गया। आप भी देखिए सूची कि कौन सा दरोगा किस चौकी और थाने से कहां गया है-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें