
नौ फरवरी को होने वाली लोक अदालत की तैयारियों पर हुई बैठक
पीलीभीत : 05 फरवरी 2019/ मा0 उच्च न्यायालय के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के तत्वाधान में विजय कुमार गुप्ता ए0डी0ज0े/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.02.2019 को सचिव, श्रीमती चिरकुमारित्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त बैंक शाखा प्रबन्धक एवं एल डी एम एवं समन्वयक आदि की मींटिंग आयोजित की गई। बैठक में नितेश सक्सेना लीड बैंक, ऋषभ कुमार काॅपरेशन बैंक, आई0डी0वी0आई0 बैंक, सिद्र्वाथ गुप्ता बैंक आॅफ इण्डिया, राजीव गंगवार पीएनवी आदि अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
मीटिंग में प्री-लिटीगेशन स्तर पर बैंक वादों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक-अदालत दिनांक 09.03.2019 हेतु नियत किये जाने एवं नियत की गई पत्रावलियों को शीघ्र अतिशीघ्र कार्यालय में भिजवाने एवं निस्तारण के उपायो पर वार्ता की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें