जंगल से निकलकर गन्ने के खेत में आ बैठा बाघ, मजदूर भागे
वन विभाग की बड़ी लापरवाही बाघ जंगल से निकलकर गांव की तरफ पहुंचा, बाघ की दहाड़ से ग्रामीणों में हड़कंप
गजरौला : (पीलीभीत) : भजन लाल के गन्ने के खेत में बाघ आ गया। गन्ने को चारों तरफ से ग्रामीणों में घेर लिया है। पड़ोस के ही गन्ने के खेत में गन्ना छील रहे थे मजदूरों ने बताया कि भजन लाल के खेत में कुछ मजदूर काम रहे थे। तभी जंगल की तरफ से वाध बाहर निकल कर आ गया। और पिडरा रोड लोहिया पुल की नदी को पार करते हुए उसी गन्ने के खेत में छुप गया। मजदूर वहां से भाग गए और आसपास के मजदूर भी भाग कर रोड पर आ गए। वन विभाग को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम। ग्रामीणों में आक्रोश है लोगों ने शोर भी मचाया और प्रदर्शन लिया। लोगों ने गन्ने के पास आग लगाई। मजदूर सुबह से परेशान है उनका गन्ना छीलने को पड़ा है। लेकिन बाघ ने गन्ने के खेत मे वसेरा बना लिया। जिसमें तेजराम ने एक पेड़ पर चढ़कर बाघ को देखा। इस मौके पर ग्रामीण रामचंद्र शिवम अमित योगेंद्र लाल महेंद्र पाल मंगली प्रसाद टिंकू वेदपाल भूपराम रूपलाल प्रवीण सुनील मौजूद
रिपोर्ट-महेंद्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें