
लोक निर्माण विभाग के बोर्डो पर अभी भी ढके हैं योगी मोदी के चेहरे
पीलीभीत। लोकसभा चुनाव में हाईवे पर लगे साइन बोर्डों पर योगी और मोदी के फोटो को ढक दिया गया था। यह कार्रवाई चुनाव आयोग के आदेश पर की गई थी । चुनाव हुए कई महीने बीत चुके हैं इसके बावजूद योगी मोदी के चेहरे उजागर करने में अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई है ।अधिकारी तो इस बात को भूल ही चुके हैं पर भाजपाई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । जनपद में सांसद से लेकर सभी विधायक सत्तारूढ़ पार्टी के हैं परंतु शायद उन्हें रोड के वे बोर्ड नजर नहीं आते हैं जिन पर उनके अपने ही नेताओं के फोटो बंद किए गए हैं।

