
पीलीभीत मंडी में जुटे अधिकारी और व्यापारी, धान खरीद ठीक से निपटने पर मनाई गईं खुशियां
पीलीभीत : जिस तरह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक महागठबंधन तैयार हो गया है और उसका एक सूत्रीय लक्ष्य है किसी भी तरह मोदी को अगली बार सत्ता में आने से रोकना। ठीक इसी तर्ज पर अपने जिले में भी एक

महागठबंधन पहले से ही तैयार है जिसका एक सूत्रीय लक्ष्य है किसानों को किसी भी कीमत पर समर्थन मूल्य ना मिलने देना। इस महागठबंधन में कौन-कौन हो सकता है आप बखूबी समझ सकते हैं। जिस तरह उस महागठबंधन में मोदी के अलावा बाकी सभी दल हैं उसी तरह इस महागठबंधन में किसानो को छोड़कर बाकी हर कोई शामिल है। इस गठबंधन ने किसानों को धान का समर्थन मूल्य नहीं मिलने दिया और फर्जी तरीके से पूरी धान खरीद को खूबसूरत ढंग से अंजाम दे डाला।
अब गेहूं की लहलहाती फसल देखकर सरकारी समर्थन मूल्य योजना को ठेंगा दिखाने और किसानों को समर्थन मूल्य लेने से रोकने के लिए यह यह सब फिर से सक्रिय हो रहे है। दोनों सीजन की पवित्र मिलन बेला पर बुधवार की शाम पीलीभीत मंडी में रंगीन हुई। काफी लोग एकजुट हुए। खूब शेरो शायरी व कविताओ पर तालियाँ बजीं और देर तक दावतों का दौर चला। बढ़िया सीजन निपटने पर एक दूसरेे को थैंकस बोला गया । बताते है कि कुछ लोगों ने गाड़ियों मे बैठकर पैक भी लड़ाये। फिर क्या था नशा उनके सिर चढ़कर बोला। वापसी के समय बरेली के एक अफसर की गाड़ी रात को नवाबगंज के पास पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई। बड़े-बड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
किसान नेता मंजीत सिंह बोले- सभी को लगेगी किसानों की हाय
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि इस वार धान खरीद नाम मात्र को ही हुई । पूरी फर्जी खरीद अंतिम महीनों में दिखा दी गई। प्रदेश सरकार ने भी लूट की खुली छूट 100 कुंतल तक की जांच न कराने का आदेश देकर दे दी। हो सकता है किसानों को लूटने वाले सरकारी पार्टी को आगामी चुनाव में चंदे में किसानों से लूटे धन में से कुछ हिस्सा दे दे परंतु किसानों के साथ हुए छल का पाप अवश्य लगेगा। यह बात पूरे गठबंधन को ध्यान में रखनी चाहिए। सभी की गरीब किसानों की हाय लगेगी।
अफसर बोले कुछ भी गलत नहीं
उधर विभागीय अधिकारियों का तर्क था कि धान का सीजन सही ढंग से निपटने पर यूं ही गेट टुगेदर रखा गया था इसमे पीने पिलाने की बात बिलकुल गलत है । शेरो, शायरी व कवितायें जरूर हुई । अधिकारियों, राइस मिलर्स व व्यापारियों के अलावा कुछ पत्रकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सतीश मिश्र “अचूक’
संपादक, समाचार दर्शन 24