
बाघ की सुरक्षा को लगाया जाल, अभी तक नहीं पहुँची ट्रेंकुलाइज टीम, घायल बाघ को उपचार की दरकार
घुंघचाई। वन विभाग की टीम अभी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए नहीं पहुंची है। लोग मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों के आक्रोश को लेकर के प्रशासन पहले से भी सख्त था। अफसर मौके पर तुरंत आ गये थे। इसमें पुलिस विभाग भी सम्मिलित था लेकिन वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम की बड़ी चूक है। अभी तक टीम का कोई मौके पर नहीं पहुंचा है।

बाघ भी घायल है शायद वन विभाग अपने जीवो के लिए भी चिन्ता ग्रस्त नहीं है। इलाके के कई गावो के लोग मौके पर हैं। पुलिस पीएसी भी लगाई गई है। वह विभाग ने बाघ की तरफ जाल लगाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें